परमेश्वर का स्व:अस्तित्व।
परमेश्वर के स्व:अस्तित्व का क्या अर्थ है? परमेश्वर के स्व:अस्तित्व का अर्थ है कि- परमेश्वर स्वयं में पर्याप्त है, उसको किसी की भी आवश्यकता नही हैं। परमेश्वर से ही सभी का स्रोत है, उससे ही सभी वस्तुओं की उत्पत्ति हुई है, वह ही सभी वस्तुओं तथा संसार को संभालता है। वह पहले से ही अस्तित्व में है। बाइबल पर आधारित तथ्य - परमेश्वर स्वयं में काफी है। वह ही आरंभ से है, वह पहले से स्व:अस्तित्व में है। हम यशायाह उसके 46:9 में देखते हैं कि- परमेश्वर आरंभ से है। लेखक कहता है कि केवल वह ही परमेश्वर है उसके तुल्य कोई नहीं है। हम प्रेरितों के काम 17:24-30 में देखते हैं कि- परमेश्वर जिसने जगत तथा सब वस्तुओं को बनाया, वही स्वर्ग और पृथ्वी का प्रभु है, वह हाथ के बनाए हुए मंदिरो में वास नहीं करता है। परमेश्वर ने ही सब वस्तुओं के होने तथा उनकी समय सीमा को निर्धारित किया है। परमेश्वर को रहने के लिए किसी भी जगह या स्थान की आवश्यकता नहीं है। परमेश्वर के सिद्धांत के लिए इसके महत्व को प्रदर्शित करना - परमेश्वर सब वस्तु...